Thursday, 6 February 2014


ऑर्गैज़म
सेक्स एक कला है, और चरम आनंद इसकी परिणिति है। चरम-आनंद एक विकासपरक प्राकृतिक क्रिया है। पू्र्ण सेक्स का मतलब है ऑर्गैज़म प्राप्ती। इस लिए सेक्स लाइफ को शानदार बनाने के लिए आपको समयानुसार सेक्स के तरीकों को परिवर्तन भी करते रहना चाहिए। इससे आपका साथी कभी भी बोर नहीं होगा और आप एक स्वस्थ सेक्स लाइफ का आनंद उठा सकेंगे।




आत्मविश्वास और बॉडी लैंग्वेज
सेक्स में मजबूत आत्मविश्वास और बॉडी लैंग्वेज बहुत ही मायने रखते हैं। प्रणय से पूर्व आपकी बॉडी लैंग्वेज ऐसा होनी चाहिए, कि आप प्यार करने के लिए बेचैन हैं और अपने साथी को खूब प्यार करना चाहते हैं। अप ने व अपने साथी के शरीर को लेकर सकारात्मक और आत्म विश्वासी रहें।





कुछ नया करते रहें
यदि आपकी सेक्स लाइफ आज कल ठीक नहीं चल रही है या फिर आप सेक्स के दौरान ऑर्गैज़म प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं तो आपको कुछ ऐसे तरीकों को अपनाया चाहिए जिससे आपके साथी में उत्तेजना हो और वो आपके साथ खुलकर और सुखानुभूति का आनन्द प्राप्त करते हुए ऑर्गैज़म प्रप्त कर सके। इसके लिए संभोग की जगह और आसनों को बदलते रहें।

होठों का सही प्रयोग
सेक्स के दौरान यदि होठों का सही प्रयोग करें तो स्त्री व पुरुष दोनों ही पूरी तरह उत्तेजित हो सकते हैं। बिस्तर पर साथी के होठों को अपने होठों से रगडे और धीमे-धीमे अपने दोनों होठों से साथी के निचले होंठ को दबायें और बहुत ही प्यार से उन्हें चुमना शुरू करें। इस प्रकार सेक्स में उत्तेजना बढ़ती है और चरम प्रप्ती में भी मदद मिलती है।

फोरप्ले
सेक्स में चरम प्राप्ति के लिए फोरप्ले बेहद महत्वपूर्ण योगदान करता है। इसलिए सेक्स क्रिया करने से पहले स्त्री को पूरी तरह से उत्तेजित करना चाहिए। सेक्स के दौरान, बीच-बीच में थोड़ी देर के लिए रुक भी जाना चाहिए, और फिर सेक्स करना चाहिए। इससे स्त्री-पुरुष दोनों को भरपूर आनन्द मिलेगा। इस प्रकार आप दोनों को पूर्ण आनन्द मिलेगा और चरम सुख प्राप्त होगा।




प्रदर्शन
प्रदर्शन प्रणय को और भी रोचक और आ नंदमय बना देता है। प्रणय से पूर्व आप ऐसे कपडे पहने जिससे ज्यादा अंग प्रदर्शन हो। विशेषकर वे अंग जो कि सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं।


अंगों से रिझाएं
जिस तरह से महिलाएं अपने होठों के प्रयोग से अपने साथी को उत्तेजित कर सकती हैं ठीक उसी तरह आप अपने बालों से भी अपने साथी को पूरी तरह उत्तेजित कर सकती हैं। पुरूषों को भीगे बाल बहुत पसन्द आते हैं। प्रणय के दौरान जब स्त्री के भीगे बालों से पानी की बूंदे पुरूष के कंधों पर गिरती हैं पुरूष और भी कामुक हो जाते हैं। ऐसे में आप अपने बालों से साथी के चेहरे और अन्य अंगों पर स्पर्श देकर इस क्रिया को और भी आनंदमय बना सकती हैं।

टेंशन को करें दूर
सेक्स करने से पहले हर तरह की चिंता को भूल जाएं, थोड़ी देर शांत बैठें और फिर प्रणय शुरू करें। शोधों के मुताबिक टेंशन आपकी सेक्स लाइफ खराब ह हो सकती है और ऑर्गेज़म की संभावना कम हो जाती है। इसलिए सेक्स के दौरान, अपनी सारी टेंशन साइड में रख दें।

बाथरूम सेक्स
दिन भर की थकान मिटाने के लिए आप रात को बाथटब में अपने साथी के साथ नहाने जाएं। बाथटब में सेक्स के दौरान उस पोज़िशन का भी ध्यान रखें, यह आपको चरम-आनन्द की सीमा तक ले जा सकती है। इसके लिए महिला साथी बाथटब में उनके आगे, यानी की उनकी गोद में बैठें और फिर देखिए उनके हाथ आपसे सुबह तक नहीं हटेंगे।

स्खलन पर काबू करें
अगर सेक्स क्रिया करते वक्त स्खलन का एहसास हो तो कहीं और अपना ध्यान लगाएं, इससे स्खलन रुक जाता है। इसके कुछ देर बाद फिर से सेक्स क्रिया करने लगे। इस तरह की क्रिया कई बार करें। इससे भरपूर आनन्द मिलेगा।

गर्ल ओन टॉप
यह स्थिति अपको उन्माद में भेज देने वाली होती है। लेकिन इस पोजीशन में तेज सेक्स न करें, धीरे-धीरे प्रणय करें और सेक्स का ऑर्गैज़म तक पूर्ण आनंद लें। ये पोजीषन दोनों के लिए सुखदायी और आसान होती है।

No comments:

Post a Comment